सरकार ने ट्रांसफर की तारीख बढ़ा दी है। अब ट्रांसफर 10 जून तक हो सकेंगे। पहले यह तारीख 31 मई तक थी। सरकार ने ज्यादा ट्रांसफर आवेदनों के कारण यह फैसला लिया है। तबादला नीति के तहत ही ट्रांसफर किए जाएंगे। पहले सिर्फ 31 मई तक ही ट्रांसफर होने थे। सरकार ने ट्रांसफर की तारीख बढ़ाने का फैसला लिया है, ताकि सभी आवेदनों पर विचार किया जा सके और ट्रांसफर प्रक्रिया पूरी की जा सके।
अब 10 जून तक हो सकेंगे तबादले
मध्य प्रदेश में तबादलों को लेकर मारामारी देखने को मिल रही है, खासकर शिक्षा, राजस्व और स्वास्थ्य विभाग में आवेदन की संख्या अधिक है। स्कूल शिक्षा विभाग में सबसे अधिक 35 हजार आवेदन आए हैं, जबकि राजस्व विभाग में 8 हजार और स्वास्थ्य विभाग में 4 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस स्थिति को देखते हुए सरकार ने तबादलों की तारीख बढ़ा दी है। गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले तीन सालों से ट्रांसफर पर प्रतिबंध था, और अब नई तबादला नीति के तहत ट्रांसफर हो रहे हैं।
Comments (0)