मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव सीधी में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक से लाड़ली बहना योजना की मई महीने (24वीं) की किस्त की राशि हितग्राहियों के बैंक खाते में जारी की। प्रदेश की हर लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपए पहुंचे हैं। साथ ही पेंशन हितग्राहियों और सिलेंडर रिफिलिंग की राशि भी हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर की। सीएम ने यहां में भी कई निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
इससे पहले सीएम डॉ. मोहन यादव ने रीवा पहुंचे थे और यहां दिव्यगवां तहसील में नवनिर्मित शासकीय महाविद्यालय भवन का लोकार्पण किया।
Comments (0)