Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। पाकिस्तान (Pakistan) तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान के लाहौर स्थित आवास को सुरक्षाकर्मियों ने घेर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस कभी भी उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। पंजाब सरकार का दावा है कि इमरान खान के घर में कई आतंकी छिपे हुए हैं। पंजाब पुलिस कभी भी इमरान के आवास पर छिपे आतंकियों को पकड़ने के लिए बड़ा अभियान चला सकती है। सुरक्षाबलों ने इमरान के आवास को घेरा हुआ है। इमरान खान के आवास जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है।
30 से 40 आतंकी
बता दें कि पंजाब की अंतरिम सरकार के सूचना मंत्री आमिर मीर ने इमरान के आवास पर 30 से 40 आतंकियों के छिपे होने का दावा किया था। मंत्री आमिर मीर ने कहा था कि इन्हीं लोगों ने सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले किए थे। इमरान से कथित आतंकियों को 24 घंटे के अंदर सौंपने की चेतावनी दी थी।
तलाशी अभियान चलाया जाएगा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर मीर ने गुरुवार को कहा था कि इमरान खान के आवास पर उनकी अनुमति के बाद कैमरों के सामने आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जाएगा। लाहौर के कमिश्नर की निगरानी में इमरान के घर के पास एक प्रतिनिधिमंडल भेजा जाएगा।
ये भी पढ़े- Basavaraj Bommai:एचडी देवगौड़ा से मिले बसवराज बोम्मई, मुलाकात के क्या हैं मायने?
बता दें कि, तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान ने 22 मई से कराची से इस्लामाबाद तक ‘पाकिस्तान बचाओ’ मार्च शुरू करने का ऐलान किया है। संगठन ने अपने कार्यकर्ताओं से मार्च के लिए तैयार रहने को कहा है।
ये भी पढे़- Bihar Caste: बिहार में फिलहाल नहीं होगी जातीय गणना, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को रखा बरकरार
Comments (0)