राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने ब्रिटेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से द्विपक्षीय बातचीत के दौरान खालिस्तान समर्थकों का मुद्दा उठाया है। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि खालिस्तान समर्थक किस तरह से भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों के धमका रहे हैं। इस मामले पर उन्होंने ब्रिटेन से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
भारत दौरे पर हैं ब्रिटेन के NSA टिम बैरो
ब्रिटेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) टिम बैरो भारत दौरे पर हैं। शुक्रवार (07 जुलाई) को टिम बैरो की अपने समकक्ष यानी भारतीय एनएसए अजित डोभाल से मुलाकात हुई है। सूत्रों के मुताबिक, एनएसए डोभाल ने ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग में अधिकारियों को धमकी देने वाले चरमपंथी तत्वों की मौजूदगी का मुद्दा उठाया और उनके खिलाफ सार्वजनिक कार्रवाई की मांग की है। दोनों एनएसए ने आतंकवाद, आतंकी वित्तपोषण, उग्रवाद और कट्टरपंथ का मुकाबला करने पर भी चर्चा की। ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थक भारत के खिलाफ लगातार प्रदर्शन की बात कर रहे हैं। इन लोगों की तरफ से 8 जुलाई को एक प्रदर्शन बुलाया गया है। इसी बीच दोनों NSA के बीच ये अहम मुलाकात हुई है।अहम रही Ajit Doval और ब्रिटेन के NSA की मुलाक़ात
खालिस्तान समर्थक कनाडा, अमेरिका और ब्रिटेन में पिछले कुछ दिनों से काफी एक्टिव हुए हैं। अपने बड़े नेता हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हत्या के बाद वो भारत के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका आरोप है कि भारतीय राजनयिकों के इशारे पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। इसी बीच भारतीय एनएसए अजित डोभाल की ब्रिटेन के एनएसए टिम बैरो के साथ इस मुलाकात को काफी अहम बताया जा रहा है।खालिस्तान आंदोलन को लगा था बड़ा झटका
कुछ दिन पहले ब्रिटेन स्थित खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के चीफ और अलगाववादी अमृतपाल सिंह के हैंडलर अवतार सिंह खांडा की 15 जून को बर्मिंघम के एक अस्पताल में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इसे खालिस्तान आंदोलन को लगने वाला बड़ा झटका माना गया था। हालांकि, कुछ और नेताओं के चलते भारत के खिलाफ लगातार प्रदर्शन की तैयारियां हो रही हैं।Read More: इस्लामाबाद HC से इमरान खान को मिली बड़ी राहत, तोशाखाना मामले को बताया अमान्य
Comments (0)