टोरंटो: खालिस्तान (Khalistan) समर्थकों ने 8 जुलाई को कनाडा के टोरंटो में भारतीय वाणिज्य (Pro-Khalistan supporters protest) दूतावास के सामने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, इसके विपरित राष्ट्रीय ध्वज के साथ भारतीय समुदाय के सदस्यों ने भी खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों का कड़ा मुकाबला किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि खालिस्तान समर्थक भारत के राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगा' को चप्पल मार रहे और उसके साथ दुर्व्यवहार कर रहे है।
कनाडा के विदेश मंत्री ने ट्वीट कर कही ये बात
खालिस्तान (Khalistan) समर्थकों के फ्रीडम रैली को लेकर कनाडाई विदेश मंत्री मेलानी जोली ने ट्वीट किया था कि, 'कनाडा राजनयिकों की सुरक्षा के संबंध में वियना कन्वेंशन के तहत अपने दायित्वों को बहुत गंभीरता से लेता है। 8 जुलाई को प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन के संबंध में ऑनलाइन प्रसारित हो रही कुछ प्रचार सामग्री को लेकर कनाडा भारतीय अधिकारियों के साथ निकट संपर्क में है। यह बिल्कुल अस्वीकार्य हैं।'
विदेश मंत्री जयशंकर ने दिया था बयान
इससे पहले विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा था कि कट्टर खालिस्तान (Khalistan) समर्थक ना तो भारत के लिए सही है और ना ही अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, आस्ट्रेलिया के हितों के लिए ठीक है। एक कार्यक्रम में जयशंकर ने कहा कि कनाडा में खालिस्तान समर्थकों की तरफ से जो पोस्टर जारी किए गए हैं, उन्हें उसकी जानकारी है। जल्द ही इस मुद्दे को कनाडा सरकार के समक्ष उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन व आस्ट्रेलिया जैसे अपने साझेदार देशों से आग्रह किया है कि वे खालिस्तान समर्थकों को कोई जगह नहीं दें क्योंकि यह किसी भी देश के लिए ठीक नहीं है।
Comments (0)