पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा को लेकर व्हाइट हाउस बहुत ही ज्यादा उत्सुक है। वहीं इंडो-पैसफिक क्षेत्र के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि, उन्हें भरोसा है कि, भारतीय पीएम मोदी की यात्रा भारत के साथ अमेरिका के संबंधों को दुनिया में सबसे बेहतर साबित करेगा। वहीं आगे कैंपबेल ने कहा कि, भारत वैश्विक स्तर पर रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। बहुत सारे बिजनेस ग्रुप, निवेश ग्रुप नए सप्लाई चेन, नए निवेश के मौके के तौर पर भारत को देख रहे हैं।
जो बाइडन पीएम मोदी की मेजबानी करेंगे
कैंपबेल ने आगे कहा कि, अमेरिकी विश्वविद्यालय अधिक इंजीनियर और टेक्नोलॉजी स्पेशलिस्ट तैयार करना चाहते हैं और अमेरिका भारतीयों को अधिक मौका देना चाहता है। वहीं अमेरिकी कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने घोषणा की थी कि, मोदी भारत के भविष्य के बारे में अपना दृष्टिकोण साझा करेंगे और दोनों देशों के सामने मौजूद वैश्विक चुनौतियों पर बोलेंगे। आपको बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन 22 जून को भारत के पीएम मोदी की अमेरिका की आधिकारिक यात्रा की मेजबानी करेंगे, जिसमें राजकीय रात्रिभोज भी शामिल होगा।पीएम मोदी का संबोधन हमारे लिए सम्मान की बात
वहीं आगे पीएम मोदी की यात्रा को लेकर अमेरिकी कांग्रेस के नेताओं ने एक बयान जारी कर कहा था कि, अमेरिकी प्रतिनिधि सभा और अमेरिकी सीनेट के द्विदलीय नेतृत्व की तरफ से आपको (पीएम मोदी को) 22 जून को कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के लिए आमंत्रित करना हमारे लिए सम्मान की बात है।Read More: पंजाब और हरियाणा में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, जानें पूरा मामला
Comments (0)