चीन के विदेश मंत्री किन गैंग (Qin Gang) को मंगलवार (25 जुलाई) को पद से हटा दिया गया। गैंग की जगह वांग यी को विदेश मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है। वो पहले भी ये पद संभाल चुके हैं। वांग यी इस समय दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स की बैठक को लेकर हैं। ब्रिक्स देशों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।
काफी समय से लापता हैं किन गैंग
किन गैंग महिला पत्रकार से विवाहेतर संबंध होने के कारण काफी समय से लापता हैं। उन्हें आखिरी बार 25 जून को रूस के विदेश मामलों के उप मंत्री रुडेंको आंद्रे युरेविच के साथ बैठक को दौरान देखा गया था। हालांकि, इस पर चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि गैंग को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी है इस कारण वो नहीं दिख रहे हैं।इनके साथ हैं किन गैंग के विवाहेतर संबंध
आपको जानकारी के लिए बता दें की किन गैंग का हांगकांग (Honk Kong) के फिनिक्स टीवी की प्रसिद्ध रिपोर्टर फू शियाओटियन के साथ विवाहेतर संबंध हैं। दोनों का हाल ही में वीडियो और फोटो ट्विटर पर वायरल हुई थी।Read More: नकदी संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान की चीन ने भरी झोली, 60 करोड़ डॉलर का दिया अतिरिक्त कर्ज
Comments (0)