पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने आम लोगों को बढ़ती महंगाई से कुछ राहत दी है। सरकार ने देश में पेट्रोल की कीमत में 9 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने का फैसला किया है। वित्त मंत्री इशाक डार ने देर रात इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत में 9 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 7 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई है। इस कटौती के बाद पेट्रोल 262 रुपये के बजाय 253 रुपये और डीजल 260.50 रुपये के बजाय 253.50 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। नई दरें रविवार 16 जुलाई से लागू हो गई है।
पेट्रोल में हुई थी 8 रूपए लीटर की कटौती
वित्त मंत्री ने शनिवार को केरोसिन ऑयल और लाइट डीजल ऑयल की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। फिलहाल केरोसिन ऑयल 230.26 रुपये लीटर और लाइट डीजल ऑयल 226.15 रुपये लीटर बिक रहा है। ध्यान देने वाली बात ये है कि तय की गई नई दरें 16 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक के लिए लागू रहेगी। इससे पहले 1 जुलाई को भी सरकार ने लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल की कीमत में 8 रुपये लीटर की कटौती की थी। वहीं डीजल की कीमत में 5 रुपये लीटर की कटौती की गई थी।आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए उठाया अहम कदम
इशाक डार ने पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर लगने वाले टैक्स के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने आम लोगों को राहत देने के लिए किसी तरह का अतिरिक्त टैक्स नहीं लगाया है। उन्होंने कहा कि पीएम शहबाज शरीफ ने आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए ही इस कदम को उठाया है। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के दबाव में पाकिस्तान ने पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर 55 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से टैक्स लगाया था। इसके बाद से देश में पेट्रोल की कीमत 270 रुपये तक पहुंच गई थी।महंगाई में आई कमी
पाकिस्तान में महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ रखी है। हालांकि, देश में जून 2023 में मुद्रास्फीति दर सात महीने के सबसे निचले स्तर 29.4 फीसदी थी पर पहुंच गई है। वहीं मई में महंगाई दर 38 फीसदी थी। वहीं अप्रैल में यह दर 36.4 फीसदी थी। महंगाई में कमी आने के बाद भी देश में खाने-पीने की चीजें बहुत महंगी है। लेकिन सरकार के पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती के बाद आम लोगों को कुछ राहत तो जरूर मिलेगी।Read More: क्रीमिया पर यूक्रेनी हमलों को नाकाम कर रही रूसी सेना, रूस के सुरक्षा अधिकारी ने किया दावा
Comments (0)