Oommen Chandy: केरल (Kerala) के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी (Oommen Chandy) की तबियत खराब हो गई है। सोमवार देर रात तेज बुखार की शिकायत पर उन्हें नेय्यात्तिंकरा के निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके बेटे चांडी ओमन (Oommen Chandy) ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को मामूली निमोनिया हुआ है। देर रात उन्हें तेज बुखार भी था, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज चांडी से मिलने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज पहुंची।
कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार
केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी (Oommen Chandy) का नाम केरल कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में आता हैं। ओमन चांडी 2 बार 2004 से 2006 और 2011 से 2016 तक केरल के मुख्यमंत्री रहे। ओमन चांडी के नाम सबसे लंबे समय तक राज्य विधानसभा का सदस्य होने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। वह 18,728 दिन से अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र पुठुपल्ली से विधायक हैं। चांडी ने सबसे लंबे वक्त तक विधायक के तौर केरल कांग्रेस (एम) के पूर्व प्रमुख रहे के.एम मणि का रिकॉर्ड तोड़ा है। मणि पांच दशक तक अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र पाला से विधायक रहे। इसी तरह चांडी भी बीते 50 से अधिक वर्ष से पुठुपल्ली से विधायक हैं। चांडी 1970 में पहली बार 27 वर्ष की आयु में विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बने थे। इसके बाद से वह एक के बाद एक 11 चुनाव में जीत हासिल कर चुके हैं।
ओमन चांडी को क्लीन चिट
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पिछले ही महीने एक रेप के मामले में आरोपी बनाए गए ओमन चांडी को क्लीन चिट दी है। सोलर घोटाले में एक महिला ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इस मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत में CBI ने एक रिपोर्ट पेश की। इस घोटाले में यौन शोषण के आरोप ने केरल में पिछली यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट सरकार को हिला कर रख दिया था। इस मामले में CBI ने बीजेपी नेता एपी अब्दुल्लाकुट्टी को भी बरी कर दिया था।
ये भी पढे़- Turkey: तुर्की को भारत ने भेजी मदद, NDRF कर्मियों की एक टीम तुर्की के लिए रवाना
Comments (0)