शनिवार 28 जनवरी को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पुणे में अपनी पुस्तक (S Jaishankar book) 'द इंडिया वे' (The India Way) के मराठी अनुवाद 'भारत मार्ग' का विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने कई अहम् मुद्दों पर लोगों से बातचीत की। विदेश मंत्री ने चीन से चल रहे सीमा विवाद पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर बिना नाम लिए निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर चीन के मुद्दे में गलत खबरें फैला रहे हैं।
पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार 28 जनवरी, 2023) को "महाभारत" का संदर्भ देते हुए कहा कि "जिस तरह पांडव अपने रिश्तेदारों को नहीं चुन सकते थे, उसी तरह भारत भी अपने पड़ोसियों को नहीं चुन सकता है"।
राहुल गांधी पर बोला हमला
लोगों से बातचीत के दौरान विदेश मंत्री ने चीन के मुद्दे पर राहुल गांधी पर बिना नाम लिए पलटवार किया है। विदेश मंत्री ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर चीन के मुद्दे के बारे में गलत खबरें फैला रहे हैं और जिस जमीन पर विपक्षी नेताओं का कहना है कि चीन ने कब्जा कर लिया है, वह वास्तव में 1962 में कब्जा कर लिया गया था। उन्होंने कहा कि, “कभी-कभी, वे कुछ जमीन के बारे में बात करते हैं, जिसे 1962 में चीन ने ले लिया था। लेकिन वे आपको सच नहीं बताएंगे। वे आपको यह आभास देंगे कि यह बात कल हुई थी"
जयशंकर ने आगे कहा कि “कभी-कभी लोग जानबूझ कर चीन के बारे में गलत खबरें फैलाते हैं। कभी-कभी वे जानबूझकर ऐसी खबरें फैलाते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि यह सच नहीं है।”
बता दें कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बार बार चीन का मुद्दा उठा कर सरकार को घेर रहे थे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले सितंबर में कहा था कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना किसी लड़ाई के चीन को 100 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र दिया है।
ये भी पढ़े: गूगल क्रोम की ‘ इंकोगनिटो टैब’ की सिक्योरिटी पर लगेगा अब पक्का ताला, क्रोम ला रहा ये नया अपडेट
'द इंडिया वे' का विमोचन
विदेश मंत्री ने कहा कि उनकी बुक (S Jaishankar book) का उद्देश्य लोगों को देश की विदेश नीति से जोड़ना है न कि केवल "मंदारिन" (आमतौर पर शक्तिशाली नौकरशाहों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द) को सुनना है।
“(पुस्तक में) आठ अध्याय हैं। मैं चाहता था कि लोग देश की विदेश नीति से जुड़ें। मैं सिर्फ दिल्ली ही नहीं, दूसरे राज्यों के लोगों को भी शामिल करना चाहता हूं। मैंने यह किताब सरल भाषा में लिखी है और इसे आसानी से पढ़ा जा सकता है।"
CM शिवराज ने महिलाओं को दी विशेष सौगात ‘लाडली बहना योजना’ का किया ऐलान
Comments (0)