लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना आज मंगलवार 4 जून को शुरू हो गई है। शुरूआती रूझानों में इंडिया गठबंधन एनडीए को टक्कर देते हुए दिखाई दे रहा है। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। लोकसभा चुनाव में अब नतीजों का वक्त आ गया है। सुबह 8 बजे मतगणना स्थलों पर स्ट्रॅान्ग रूम खुलगए हैं। सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती शुरू हो गई है। शुरुआती एक घंटे तक बैलेट पेपर के वोट गिने जाएंगे। पोस्टल बैलेट की गिनती होते ही ईवीएम मशीन खुलेगी। शाम तक 18वीं लोकसभा के सदस्यों और किसके सरकार बनेगी ये तस्वीर साफ हो जाएगी। सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या बीजेपी नेतृत्व वाला एनडीए तीसरी बार सत्ता में वापसी करेगा या विपक्षी इंडिया गठबंधन एनडीए से आगे निकलेगा। और प्रधानमंत्री मोदी को टक्कर दे पाएगा?
लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना आज मंगलवार 4 जून को शुरू हो गई है। शुरूआती रूझानों में इंडिया गठबंधन एनडीए को टक्कर देते हुए दिखाई दे रहा है।
Comments (0)