मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने हरियाणा की नायब सैनी सरकार के उस फैसले का समर्थन किया है जिसमें 15 अगस्त से स्कूली बच्चे (स्टूडेंट्स) गुड मॉर्निंग की जगह जय हिंद बोलेंगे।
बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, हरियाणा के सीएम नायब सैनी हमारे बहुत चहेते है उनका यह निर्णय सभी के लिये है। वहीं उन्होंने बाग्लादेश में हिंदूओं के खिलाफ जिस तरह से हिंसा हो रही है उसके खिलाफ कल हिंदूओं द्वारा एकसाथ लाखों की तादाद में सड़क पर उतरकर विरोध करने पर उन हिंदूओं को बधाई दी।
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि, वह इसी तरह हिंसा का एकसाथ रहकर विरोध करे। तो विधर्मी लोग सबक सीखेंगे। बांगलादेश में हो रहे अत्याचार से हिंदुओं में एकता की भावना जागृत हो रही है जो अच्छी बात है। इसी तरह सभी हिंदुओं को जागृत होने का आवश्यकता है।
Comments (0)