मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुरई में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वे क्षेत्र के विकास को नई गति देने वाले 312 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 312 करोड़ रूपये की लागत के 86 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इसमें 165 करोड़ की लागत के 38 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 147 करोड़ की लागत के 48 विकास कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।
312 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में हितलाभ वितरित करेंगे। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे। खुरई प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रोड-शो में शामिल होकर नागरिकों का अभिवादन करेंगे।
लोकपथ 2.0 एप का भी होगा लोकार्पण
खुरई दौरे से पहले मुख्यमंत्री भोपाल में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होंगे। रविंद्र भवन में आयोजित इंजीनियर्स प्रशिक्षण शिविर में प्रदेशभर से 1500 से अधिक अभियंता भाग लेंगे। इस अवसर पर कैपेसिटी बिल्डिंग फ्रेमवर्क दस्तावेज का विमोचन होगा। लोकपथ 2.0 एप का भी लोकार्पण किया जाएगा, जो इंजीनियरिंग कार्यों को डिजिटल और अधिक कुशल बनाने में सहायक सिद्ध होगा।
Comments (0)