प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में हुए बस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही, उन्होंने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में बस हादसे में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी।”
जयराम ठाकुर ने भी हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, “सिरमौर जिले के हरिपुरधार क्षेत्र में निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना अत्यंत दुखद है। इस भीषण हादसे में कई लोग हताहत हुए हैं, यह अत्यंत पीड़ादायक है।” घटना सिरमौर जिले के हरिपुरधार के पास हुई। बस कुपवी से शिमला जा रही थी, और इस दौरान खाई में गिर गई। हादसे में लगभग आठ लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हुए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Comments (0)