पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में हुए बस हादसे पर दुख व्यक्त किया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर ने एक्स पोस्ट में लिखा मेरे देवभूमि हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के हरिपुर धार में एक निजी बस के गहरी खाई में पलटने से 9 लोगों के दुखद निधन व कई यात्रियों के घायल होने की सूचना अत्यंत कष्टदायी है। मेरी हार्दिक संवेदनाएं इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों के साथ हैं। मैं इस हादसे के घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। परम पिता परमेश्वर दुर्घटना पीड़ितों के परिजनों को संबल व दिवंगतों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
जेपी नड्डा ने जताया शोक
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने एक्स पोस्ट में लिखा हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के हरिपुरधार में बस हादसे में कई लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुखद है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से राहत एवं बचाव कार्यों पर नज़र बनाये रखने का आग्रह किया था। मौके पर सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता घायलों की सहायता के लिए संलग्न हैं। शोक संतप्त परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ एवं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में आत्मबल प्रदान करें।
Comments (0)