Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की फ्लाइट के एक इंजन में आचानक से आग लगने के बाद फ्लाइट की इमरेंसी लैंडिंग (emergency landing) कराई गई। फ्लाइट की अबू धाबी एयरपोर्ट (Abu Dhabi Airport) पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। फ्लाइट ने अबू धाबी से कालीकट के लिए उड़ान भरी थी। जैसे ही आग की सूचना मिली फ्लाइट को अबू धाबी हवाईअड्डे पर उतारा गया। एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express)के अनुसार, सभी पैसेंजर्स सुरक्षित हैं।
जानकारी के अनुसार, आग की सूचना के बाद पायलट ने फ्लाइट को एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरा। कहा जा रहा है कि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। फिलहाल, विमान में आग लगने के कारणों के संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है।
फ्लाइट में कुल 184 यात्री सवार थे
वहीं, इस मामले पर DGCA ने जानकारी दी है। DGCA के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस B737-800 की ऑपरेटिंग फ्लाइट IX 348 में उड़ान भरने के दौरान इंजन नंबर-1 में आग लग गई, जिसकी वजह से उसे वापस भेजना पड़ा। DGCA ने बताया कि जिस समय आग लगी, उस समय फ्लाइट 1000 फीट की ऊंचाई पर थी। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में कुल 184 यात्री सवार थे। ये भी पढ़े- Punjab : मायावती का ऐलान – 2024 लोकसभा चुनाव में BSP पंजाब में शिअद से गठबंधन करेगी
विमान हादसों में तेजी से इजाफा
विमान हादसे की घटनाओं में आजकल तेजी से इजाफा हो रहा है। चार दिन पहले भी लखनऊ से कोलकाता जा रहे एयर एशिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। इससे पहले बीती 23 जनवरी को एयर इंडिया एक्सप्रेस की त्रिवेंद्रम से मस्कट जाने वाली फ्लाइट को 45 मिनट बाद वापस त्रिवेंद्रम में लैंड कराना पड़ा था क्योंकि विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी।
ये भी पढे़- budget session: दोनों सदनों की कार्यवाही 2.30 बजे तक के लिए स्थगित, अडानी ग्रुप को लेकर हंगामा
Comments (0)