New Delhi: डीजीसीए के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airline) ने भारत के नागरिक उड्डयन नियामक द्वारा लगाए गए जुर्मानो का भुगतान कर दिया है। दरअसल, विस्तारा एयरलाइंस ने भारत के नागरिक उड्डयन नियामक द्वारा देश के पूर्वोत्तर के कम सेवा वाले क्षेत्रों में अनिवार्य उड़ानों की न्यूनतम संख्या का संचालन नहीं करने के लिए लगाए गए 70 लाख रुपये के रिकॉर्ड जुर्माने का भुगतान किया है। डीजीसीए की ओर से जानकारी दी गई है कि एयरलाइन ने अपने ऊपर लगे जुर्माने की रकम को चुका दिया है।
किसानों के लिए खुशखबरी ! आज से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन शुरू
2022 में लगा था जुर्माना
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने अप्रैल में नियमों का पालन नहीं करने के लिए पूर्ण-सेवा वाहक पर पिछले साल अक्टूबर में जुर्माना लगाया था। महानिदेशक अरुण कुमार ने इसकी पुष्टि की, लेकिन इस मुद्दे पर उन्होंने और कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। अधिकारियों (Vistara Airline) ने कहा कि विस्तारा बागडोगरा से एक भी उड़ान संचालित नहीं कर सका, जिसके कारण एयरलाइन पर रिकॉर्ड जुर्माना लगाया गया।
Read More- RBI MPC Meeting: आरबीआई की तीन दिवसीय एमपीसी की बैठक आज से शुरू, रेपो रेट को लेकर होगी चर्चा
Comments (0)