MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के मेयर (mayor) का आज चुनाव किया जाएगा। नगर निगम (Municipal Corporation)) चुनाव के बाद सदन की पहली बैठक में हंगामे के बाद 6 जनवरी को मेयर का चुनाव नहीं हो पाया था। अब ये चुनाव तीन हफ्ते बाद हो रहा है। मेयर के लिए आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय और भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार रेखा गुप्ता में कड़ी टक्कर है। इनके अलावा आज डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का भी चुनाव होगा। सबसे पहले सभी नवनिर्वाचित व मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी। फिर मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का चुनाव होगा।
AAP ने 250 सदस्यीय सदन में 134 सीटें हासिल की
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में हुए नगर निगम चुनाव (MCD Election) में AAP ने 250 सदस्यीय सदन में 134 सीटें हासिल कीं है। आम आदमी पार्टी ने मेयर के लिए शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर के लिए मोहम्मद इकबाल को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, चुनाव में 105 वार्ड जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी ने रेखा गुप्ता को मेयर और कमल बागरी को डिप्टी मेयर के रूप में चुनावी मैदान में उतारा है।
10 मनोनीत सदस्यों को शपथ दिलाने की संभावना
आज होने वाली बैठक के दौरान पहले 10 मनोनीत सदस्यों को शपथ दिलाने की संभावना है, जिन्हें एल्डरमैन के रूप में जाना जाता है। बता दें कि दिल्ली नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षदों की पहली बैठक मेयर चुने बिना स्थगित कर दी गई क्योंकि पहले 10 एल्डरमेन को शपथ दिलाने के पीठासीन अधिकारी के फैसले पर भाजपा और आप पार्षद आपस में भिड़ गए थे।
दोनों दलों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई थी
दरअसल, MCD चुनाव परिणाम आने के बाद से ही मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए बीजेपी (BJP) और आप (AAP) में उठापटक जारी है। 15 साल बाद MCD की सत्ता से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) बाहर हुई है। इस बार चुनाव में आप को बहुमत मिला है। 250 में से 134 सीट हासिल कर आप ने भारतीय जनता पार्टी को MCD के सत्ता से निष्कासित कर दिया था। इसके बावजूद आप को MCD सदन में होने वाले मेयर चुनाव में जीत का भरोसा नहीं है। यही वजह है कि 6 जनवरी को हुए मेयर चुनाव के दौरान सदन में दोनों दलों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। इस हंगामे के बाद 6 जनवरी को MCD के मेयर का चुनाव स्थगित कर दिया गया था।
Comments (0)