BHARAT JODO YATRA - राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का समापन आज यानी सोमवार को भारी बर्फबारी के बीच हुआ। शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में हुए इस समारोह में विपक्ष के कई नेताओं ने शिरकत की। वहीं भीषण बर्फबारी के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने अपने विचार सबसे सामने रखे। उन्होंने कहा कि, पहले सभी लोग घबराए हुए थे, क्योंकि भारत जोड़ो यात्रा (BHARAT JODO YATRA ) में राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से जम्मू-कश्मीर तक पैदल चलने का फैसला लिया था।
BHARAT JODO YATRA का फासला देख वह खुद भी डर गए थे
उन्होंने आगे कहा कि, भारत जोड़ो यात्रा का फासला देख (BHARAT JODO YATRA ) )वह खुद भी डर गए थे, पर जब आगे बढ़ते गए तो हिम्मत अपने आप ही आती गई। खड़गे ने इस दौरान यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, जम्मू-कश्मीर के लोग बहुत उदार हैं, ये कश्मीरियत की सबसे बड़ी देन है। यह यात्रा नफरत के खिलाफ निकाली, बीजेपी- RSS के खिलाफ निकाली है। चुनाव जीतने के लिए नहीं।
खड़गे ने आगे BJP-RSS पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोला
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने आगे BJP-RSS पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी, अमित शाह केवल हवा में उड़ते हैं। खड़गे ने आरोप लगाते हुए कहा कि, BJP-RSS के लोग देश में अमीर को गरीब और गरीब को गरीब बनाना चाहते हैं। हम इसके खिलाफ लड़ेंगे। बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, जिस जम्मू-कश्मीर को हम सब जन्नत मानते है उसको उन्होंने यूटी बनाय। कश्मीर को राज्य बनाने में पूरी ताकत लगाएंगे। राहुल गांधी के शब्दों को खड़गे ने दौहराते हुए एक बार फिर कहा कि, हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खालने आए है।
राहुल तुम कश्मीर में अपने घर आ गए हो
वहीं, पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने भी भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर कहा कि, राहुल, तुमने कहा था कि तुम कश्मीर में अपने घर आ गए हो। यह तुम्हारा घर है। मुझे उम्मीद है कि गोडसे की विचारधारा ने जम्मू-कश्मीर से जो छीन लिया, वह वापस मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें - Mehbooba Mufti: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बोली महबूबा मुफ्ती, राहुल गांधी में दिखती है ‘उम्मीद की किरण
Comments (0)