PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी का करिश्मा न केवल भारत में बल्कि अन्य देशों में भी देखने को मिल रहा है। इस बात की पुष्टि मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult) के हालिया सर्वे से की जा सकती है। सर्वे के मुताबिक लोकप्रियता के मामले में प्रधानमंत्री मोदी ने 22 देशों के दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ा है। इस सर्वे में पीएम मोदी को 78 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग मिली है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद इस सूची में दूसरे नंबर पर मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज़ ओब्रेडोर (López Obrador) हैं। उनकी अप्रूवल रेटिंग 68 प्रतिशत है। इसके बाद तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के PM अल्बानीज (Albanese) हैं, जिनकी रेटिंग 58% है।
टॉप 5 से बाइडन और टॉप 10 से सुनक बाहर
इस लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को टॉप पांच में भी जगह नहीं मिली है। इस सूची में बाइडन को 40 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ सातवां स्थान मिला है। वहीं सुनक को इस सूची में 30 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ 13वां स्थान मिला है।
जानिए कैसे होता है ये सर्वे
मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult) प्रतिदिन 20,000 से अधिक ग्लोबल इंटरव्यू आयोजित करता है। ग्लोबल लीडर को लेकर बनाया गया डेटा इंटरव्यू में मिले जवाबों के आधार पर तैयार किया जाता है। अमेरिका में इसका सैंपल साइज 45,000 है। वहीं दुसरे देशों का सैंपल साइज 500 से 5000 के बीच होता है। प्रत्येक देश में, सर्वेक्षणों को उम्र, लिंग, क्षेत्र और कुछ मामलों में शिक्षा के आधार पर महत्त्व दिया जाता है। अमेरिका में नस्ल और जातीयता के आधार पर भी सर्वेक्षण किए जाते हैं।
SC ने डॉक्यूमेंट्री पर तत्काल प्रतिबंध लगाने से किया इंकार, अप्रैल में होगी अगली सुनवाई
Comments (0)