महाराष्ट्र में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं, इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इस बीच एनसीपी के अध्यक्ष और राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपने बयान से प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। अजित पवार ने कहा कि, अगर मुझे पहले ऑफर देते तो मैं पूरी पार्टी लेकर आता। अब सवाल उठता है कि, उन्होंने यह कहकर अपना दुख प्रकट किया या अपनी सियासी मंशा जाहिर की ? राज्य की सियासी गलियारों में उनके इस बयान की चर्चा हो रही है।
एकनाथ शिंदे के शिवसेना से बगावत करने के बाद अजित पवार ने भी अपने चाचा शरद पवार से किनारा कर लिया था। एनसीपी के कई नेताओं के साथ वे महायुति सरकार में शामिल हो गए थे।
Comments (0)