2024 के लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट पेश किया। इस बार आठ सालों के बाद टैक्स स्लैब में परिवर्तन किया गया। सात लाख तक आमदनी वालों को अब कोई भी टैक्स नहीं देना होगा। इस बार केंद्रीय बजट में मध्यम वर्ग के अलावा हर वर्ग को कुछ न कुछ मिला। लेकिन, विपक्ष को इस बजट में शून्य के सिवा कुछ नहीं दिख रहा है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने चित-परिचित अंदाज़ में बजट को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
Rahul Gandhi ने इसे मित्र काल budget करार दिया है
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे मित्र काल बजट करार दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए दावा किया है कि, इस बजट में रोजगार सृजित करने और महंगाई से निपटने की कोई योजना नहीं है। बजट के बारे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि, 'मित्र काल' बजट में नौकरियां उत्पन्न करने का कोई विजन नहीं है। महंगाई से निपटने की कोई योजना नहीं है। असमानता को दूर करने का कोई इरादा नहीं है,
1% सबसे अमीर 40% संपत्ति के मालिक हैं, 50% सबसे गरीब 64% GST का भुगतान करते हैं, 42% युवा बेरोजगार हैं। इसके बाद भी, पीएम को परवाह नहीं है! यह बजट साबित करता है कि, भारत के भविष्य के निर्माण के लिए सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं है।
दिल्लीवालों के साथ फिर हुआ सौतेला बर्ताव - सीएम केजरीवाल
वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- दिल्लीवालों के साथ फिर सौतेला व्यवहार किया गया है। दिल्ली वालों ने बीते वर्ष 1.75 लाख करोड़ से अधिक आयकर दिया। उसमें से मात्र 325 करोड़ रुपये दिल्ली के विकास के लिए दिए। ये तो दिल्लीवालों के साथ घोर अन्याय है।
ये भी पढ़ें - Dhirendra Shastri : प्रयागराज में गरजे धीरेंद्र शास्त्री, बोले – अब हिंदू राष्ट्र का बिगुल बजा दो
Comments (0)