कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिए गए विवादित बयान को लेकर केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इशारों-इशारों में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि, कभी-कभी कुछ चीजें सियासत से बड़ी होती हैं और खासकर तब, जब आप देश से बाहर कदम रखते हैं। जयशंकर ने कहा कि, वे विदेश जाकर वहाँ पॉलिटिक्स नहीं करते हैं।
राहुल ने मुस्लिम लीग को Secular बताया था
आपको बता दें कि, अमेरिकी यात्रा पर गए कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी पीएम मोदी और भारत सरकार को निरंतर निशाना बना रहे हैं। वहीं, कांग्रेस नेता मुस्लिम लीग जैसी पार्टी को धर्मनिरपेक्ष यानी Secular भी बता रहे हैं। आपको याद दिला दें कि, ये वहीं मुस्लिम लीग है, जिसे देश के प्रथम पीएम और राहुल गांधी के परनाना जवाहरलाल नेहरू ने हिंसक और कट्टरपंथी करार दिया था।जयशंकर ने साधा राहुल गांधी पर निशाना
गौरतलब है कि, इस समय विदेश मंत्री जयशंकर ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की मीटिंग में शामिल होने दक्षिण अफ्रीका गए हुए हैं। वहाँ, भारतीय समुदाय के लोगों से बात करने के दौरान राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उनके बयान को लेकर एक व्यक्ति ने सवाल किया। इस पर विदेश मंत्री ने कहा कि, 'मैं अपनी बात कर सकता हूँ। मैं प्रयास करता हूँ कि जब विदेश जाऊँ तो राजनीति न करूँ। यदि मुझे बहस करनी होगी तो मैं अपने देश भारत में करूँगा।' उन्होंने आगे कहा कि एक लोकतांत्रिक देश में सभी लोगों की सामूहिक ज़िम्मेदारी होती है, राष्ट्रीय हित और सामूहिक छवि होती है। विदेश मंत्री ने कहा कि कुछ चीजें पॉलिटिक्स से ऊपर होती हैं। जब आप देश के बाहर कदम रखते हैं तो आपको यह बातें ध्यान रहनी चाहिए।Read More: केदारनाथ में मौसम ने फिर बढ़ाई भक्तों की मुश्किलें
Comments (0)