Rehearsal Parade: गणतंत्र दिवस (Republic Day) को लेकर आज फुल ड्रेस रिहर्सल (rehearsal parade) होनी है जिसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज सुबह 10.30 बजे विजय चौक से परेड शुरू होगी जो कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए लाल किला पर समाप्त होगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (delhi traffic police) ने गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल के मद्देनजर सोमवार को ट्रैफिक एडवाइजरी (Advisory) जारी की। दिल्ली पुलिस ने जारी एडवाइजरी में कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में फुल ड्रेस रिहर्सल परेड आज सुबह 10.30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और बाद में लाल किले की ओर बढ़ेगी।
एडवाइजरी जारी की
दिल्ली में पुलिस ने परेड के सफल आयोजन के लिए यातायात व्यवस्था और प्रतिबंधों को लेकर एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार, परेड लाल किले तक पहुंचने के लिए विजय चौक से कार्तव्यपथ, ‘सी’ हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा, तिलक मार्ग से बहादुर शाह जफर मार्ग होते हुए नेताजी सुभाष मार्ग तक जाएगी।
सभी स्टेशनों पर मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी
यातायात पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वह सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर 1 बजे तक परेड वाले रास्तों पर जाने से बचे। परेड के पूर्ण पूर्वाभ्यास के दौरान सभी स्टेशनों पर मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी, लेकिन केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों पर 12 बजे तक यात्रियों के आने और जाने पर रोक हैं। वहीं एडवाइजरी में कहा गया कि उत्तरी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक जाने रोक रहेगी लेकिन परामर्श दिया गया है कि यात्री संभावित देरी से बचने के लिए पर्याप्त समय लेकर निकले। सार्वजनिक परिवहन की बसों की सेवा भी पार्क स्ट्रीट/उद्यान मार्ग, आराम बाग रोड (पहाड़ गंज), कमला मार्केट के आसपास, दिल्ली सचिवालय (इंदिरा गांधी स्टेडियम ), प्रगति मैदान (भरौं रोड), हनुमान मंदिर (यमुना बाजार), मोरी गेट, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, ISBT सराय काले खां और तीस हजारी कोर्ट के पास रुकी रहेगी।
राष्ट्रीय राजमार्ग-24 से होकर आएंगी
इसके इलावा एडवाइडरी में कहा गया कि गाजियाबाद से शिवाजी स्टेडियम आने वाली बसें राष्ट्रीय राजमार्ग-24 से होकर आएंगी और भैरो मार्ग पर रोक दी जाएंगी। गाजियाबाद से आने वाली बसों को मोहन नगर से भोपुरा चुंगी मोड़कर वजीराबाद ब्रिज भेजा जाएगा।
ये भी पढे़- Ramcharitmanas : SP नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने उगला जहर, ‘रामचरितमानस’ को बताया बकवास
Comments (0)