आज यानी 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 75वीं पुण्यतिथि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस मौके पर गांधी स्मृति में प्रार्थना सभा में शामिल हुए। इस मौके पर भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) भी मौजूद थे।
इस मौके पर लोकप्रिय गायक उदित नारायण (Udit Narayan) ने 'रघुपति राघव राजा राम' गाया। इससे पूर्व दिन में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट का दौरा किया और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भी राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि दी।
'शहीद दिवस' के रूप में भी मनाया जाता है आज का दिन
देश की आज़ादी में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के योगदान को मान्यता देने के लिए 30 जनवरी को 'शहीद दिवस' के रूप में भी मनाया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने सोशल मीडिया पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'मैं बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करता हूं और उनके विचारों को याद करता हूं। मैं उन सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि देता हूं जो अपने देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए। उनके बलिदान को भुलाया नहीं जाएगा और हम भारत के विकास के अपने संकल्प पर अडिग रहेंगे।'
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) भी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंची थीं।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने कहा – हवा में उड़ते हैं मोदी और अमित शाह
Comments (0)