Changes from today: आज 1 फरवरी से देशभर में कई बदलाव हुए हैं। अब टाटा (Tata) की गाड़ियां खरीदने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के क्रेडिट कार्ड से रेंट भरने पर अब एक्सट्रा चार्ज (extra charge) देना पड़ेगा। वहीं सीएनजी की कीमते घटी है। तो हम आपको आज से हुए ऐसे बदलावों के बारे में बता रहे हैं जिनका असर आप पर भी होगा।
टाटा की गाड़ियों के दाम
भारत की सबसे बड़ी तीसरी ऑटो मैन्युफैक्चरर कंपनी टाटा (Tata)ने आज से अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ा दिए हैं। ये दाम सभी मॉडल्स के अलग-अलग वैरिएंट पर 1.2% की दर से लागू होंगे। कंपनी ने 3 महीने के अंदर दूसरी बार अपने दाम बढ़ाए हैं। इससे पहले टाटा मोटर्स ने 7 नवंबर को पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में 0.90 फीसदी की बढ़ोतरी की थी।
क्रेडिट कार्ड रेंट
क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से रेंट भरना भी आब आपको मंहगा पड़ने वाला है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने घोषणा की है कि वह क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट्स पर 1% फीस वसूलेग।
सीएनजी की कीमतें
मुंबई और आसपास की जगहों में सीएनजी (CNG) की कीमतों में 2.50 रुपए की कटौती की गई है। इस हिसाब से मुंबई में अब वाहनों में उपयोग की जाने वाली CNG की कीमत 89.50 रुपए प्रति किलोग्राम से घटकर 87 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है।
एचडीएफसी बैंक
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपने मिलेनिया डेबिट कार्ड के लिए रिवॉर्ड रिडेंप्शन की शर्तों में बदलाव किया है। ये बदलाव 1 फरवरी से लागू हो जाएगा। ग्राहक अब प्रोडक्ट की कीमत का 70 फीसदी रिडिम कर सकते हैं और बाकी अमाउंट क्रेडिट कार्ड से भुगतान करना होगा। कैशबैक के लिए आप हर महीने केवल 3000 रिवॉर्ड पॉइंट्स को ही रिडीम कर पाएंगे।
पेट्रोल और डीजल
देश में तेल के रेट पिछले 6 महीने से स्थिर हैं। हालांकि जुलाई में महाराष्ट्र में पेट्रोल जरूर 5 रुपए और डीजल 5 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ था, लेकिन बाकी राज्यों में दाम जैसे के तैसे बने हुए हैं।
ये भी पढे़- Budget 2023: बजट से पहले कैबिनेट की बैठक जारी, कुछ ही देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी बजट पेश
Comments (0)