आरएसएस नेता सुरेश भैयाजी जोशी ने जाति को लेकर बड़ा बयान दिया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दिग्गज नेता भैयाजी जोशी ने कहा कि, जातियां जन्म के आधार पर तय होती हैं। क्या कोई बता सकता है कि, हरिद्वार किस जाति का है?
12 ज्योतिर्लिंग किसी जाति के हैं?
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दिग्गज नेता भैयाजी जोशी ने आगे कहा कि, 12 ज्योतिर्लिंग किसी जाति के हैं? देश के विभिन्न हिस्सों में 51 शक्तिपीठ किसी जाति के हैं? इसके साथ ही उन्होंने आगे अपने बयान में यह भी कहा कि, जो खुद को हिंदू मानते हैं और देश के सभी हिस्सों में रहते हैं। वे इन सभी को अपना मानते हैं, फिर विभाजन कहां है?
अहंकार है तो ख़त्म होना चाहिए
सुरेश भैयाजी जोशी ने आगे बोलते हुए कहा कि, जिस तरह राज्य की सीमाएं हमारे बीच कोई विभाजन नहीं पैदा कर सकतीं, उसी तरह जन्म पर आधारित चीजें भी हमें विभाजित नहीं कर सकतीं। कोई ग़लत धारणा है तो उसे बदलना चाहिए। कोई भ्रम है या व्यर्थ का अहंकार है तो ख़त्म होना चाहिए।
Comments (0)