बीजेपी ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर एक बार फिर से बड़ा हमला बोला है। भाजपा नेताओं ने दावा किया है कि, राहुल गांधी समेत कांग्रेस और विपक्षी दलों के भी कई सांसदों को पाकिस्तानी दूतावास ने आम भेजे हैं। वहीं अब भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस मामले को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि, पाकिस्तान ने उन्हें आम भेजा है।
भारतीय जनता पार्टी नेता अमित मालवीय ने दावा किया था कि, पाकिस्तानी उच्चायोग ने 7 सांसदों- राहुल गांधी, कपिल सिब्बल, शशि थरूर, मोहिब्बुल्लाह नदवी, जिया उर रहमान बर्ग, अफजाल अंसारी और इकरा हसन को आम भेजे हैं।
Comments (0)