बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पहलवानों का धरना-प्रदर्शन लगातार जारी है। पिछले करीब डेढ़ महीने से पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर बैठे हैं और सरकार से लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अब खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि सरकार प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के लिए न्याय चाहती है।
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपनी सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि हम खेल और एथलीट्स को आगे बढ़ाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं और करते रहेंगे।
किसी को नहीं बचा रही सरकार
बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर ठाकुर ने कहा, "हम किसी को नहीं बचा रहे हैं और न ही किसी को बचाना चाहते हैं. भारत सरकार इस मामले में निष्पक्ष जांच चाहती है, जिससे हम कभी भी पीछे नहीं हटेंगे."कमेटी ने की निष्पक्ष जांच
अनुराग ठाकुर ने बताया कि उन्होंने अपने तमाम दौरे छोड़कर पहलवानों से बातचीत की और लगातार दो दिन तक ये बातचीत चलती रही। इस दौरान खिलाड़ियों ने उनसे 7 साल पुरानी शिकायत पर कार्रवाई करने की अपील की थी। ठाकुर ने कहा कि पहलवानों से बातचीत के बाद ही हमने कमेटी का गठन किया. कमेटी ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कीRead More: विश्व पर्यावरण दिवस आज,कैसे हुई विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की शुरूआत?
Comments (0)