Verka milk price: एक बार फिर से आम आदमी को मंहगाई का झटका लगा है। अब फिर दूध के दामों में बढ़ोतरी की गई है। अमूल (amul) कंपनी ने अपने दूध के दामों में बढ़ोतरी की तो वहीं अब हरियाणा और पंजाब के पॉपुलर ब्रांड वेरका (Verka) ने भी दूध के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। वेरका ने 3 रूपए प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। वेरका ने अपने दूध (Milk) के दामों में बड़ी बढ़ोतरी करते हुए फुल क्रीम दूध का रेट 60 रुपये लीटर कर दिया है। टोंड मिल्क का दाम का दाम 51 रूपए लीटर कर दिया गया है। वही स्टैंडर्ड दूध का दाम 57 रूपए लीटर कर दिया है। आज से ही वेरका दूध की ये बढ़ी कीमतें लागू हो गई है।
पंजाब में एक बड़ा मिल्क सप्लायर
वेरका पंजाब में एक बड़ा मिल्क सप्लायर है और लगभग पूरे पंजाब में इसकी सप्लाई की जाती है। लिहाजा अब दूध की नई कीमत से लोगों को झटका लगा हैं। ये कीमतें आज यानी 4 फरवरी से ही लागू हो गई हैं। अब वेरका का आधा लीटर दूध 30 रुपये और 1 लीटर दूध का पैकेट 60 रुपये में मिलेगा। लोग पहले से ही महंगाई की मार से जूझ रहे थे। अब दूध की कीमतें बढ़ने से लोगों की जेब का बोझ और बढ़ सकता है।
मदर डेयरी ने दामों में बढो़तरी की
वेरका और अमूल की तरह ही मदर डेयरी ने भी अपने दूध के दामों में बढ़ोतरी करते हुए 2 रुपए प्रति लीटर पर दाम बढ़ाए थे। ये बढ़ोतरी भैंस के दूध में की गई थी। लेकिन गाय के दूध के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी। साथ ही टोकन वाले दूध की कीमतों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया था।
ये भी पढ़े- Rahul Gandhi : राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चिठ्ठी लिखकर कश्मीरी पंडितो की सुरक्षा को लेकर की ये मांग
Comments (0)