wrestlers protest: देश के पहलवान (Wrestler) राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। खिलाड़ियों ने सरकार के सामने WFI अध्यक्ष को हटाने और कुश्ती संघ को भंग कराने की मांग रखी है। भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) चीफ और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) पर यौन उत्पीड़न व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगे हैं। सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर विपक्ष पूरी तरह से हमलावर है और सीधे केंद्र सरकार से जवाब मांगा जा रहा है। विपक्षी नेताओं ने बृजभूषण के इस्तीफे की मांग की है। वहीं कई भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेताओं ने भी पहलवानों का समर्थन किया है और उन्होंने न्याय दिलाने की बात कही हैं।
समर्थन में आए संजीव बालियान
भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के जो नेता खिलाड़ियों के समर्थन में उतरे हैं उसमें सबसे पहला नाम केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान (Union Minister of State Sanjeev Balyan) का आता है। संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) ने कहा कि धरने पर बैठे खिलाड़ियों से मेरा व्यक्तिगत स्नेह और परिचय है। संजीव बालियान ने फोन पर बजरंग पुनिया से भी बात की है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों का सम्मान कम नहीं होने दिया जाएगा।
खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी नहीं होगी
केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) ने यह भी कहा कि वो पहलवानों से खुद बात करेंगे। इसी के साथ उन्होंने कहा कि वे पहलवानों की मांग पर सरकार से भी बात करेंगे। उन्हें सरकार पर और खेल मंत्री (sports minister) पर पूरा भरोसा है और वे जानते हैं कि खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी नहीं होगी।
सीएम खट्ट्रर ने किया समर्थन
वहीं पहलवानों को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Chief Minister Manohar Lal Khattar) ने भी समर्थन दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यह गंभीर बात है और इस तरह के मामलों से खिलड़ियों का मनोबल गिरता है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने ये भी कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण मुद्दा है। इस पर हरियाणा की सरकार की तरफ से विशेष ध्यान दिया जाएगा।
खेल मंत्रालय की अध्यक्षता में बैठक हुई
आपको बता दें कि, इससे पहले खेल मंत्रालय की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। इस बैठक के बाद जानकारी सामने आई की आरोपी बृजभूषण सिंह 22 जनवरी को अपना इस्तीफा दे सकते है। हालांकि, आरोपी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकारते हुए खुद को निर्दोष बताया हैं। अब इस मामले पर विपक्षी दलों ने भी अपने हमलों में धार तेज कर दी हैं।
बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाया
आपको बता दें कि, पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) समेत तमाम अन्य पहलवानों ने कुश्ती महासभा संघ के प्रमुख बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने दावा किया है कि, वो बहुत सारी ऐसी महिला पहलवानों को जानता हैं, जिन्हें आरोपी ने अपना शिकार बनाया है। इसके अलावा कई पुरुष पहलवानों ने भी आरोपी पर बदसलूकी और करियर बर्बाद करने की धमकी देने का आरोप लगाया हैं।
Comments (0)