कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका में हैं। जहां वे मोदी सरकार को घेर रहे हैं। इसे लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उन पर निशाना साधा है। जयशंकर ने कहा, कुछ चीजें राजनीति से ऊपर उठकर होती हैं। उन्होंने ये भी कहा कि मैं विदेश यात्रा के दौरान राजनीतिक बहस नहीं करूंगा।
विदेश मंत्री इस समय ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने दक्षिण अफ्रीका पहुंचे हैं। जयशंकर केप टाउन में भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान एक भारतीय मूल के व्यक्ति ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उनकी अमेरिका यात्रा को लेकर सवाल किया। शख्स ने कहा कि अमेरिका में 'किसी' की टिप्पणी पर उन्हें क्या कहना है तो जयशंकर ने कहा, देखिए, मैं अपने लिए बात कर सकता हूं। मैं कोशिश करता हूं कि जब विदेश जाऊं तो राजनीति न करूं। अगर मुझे बहस करनी होगी तो मैं अपने देश में करूंगा।
Read More: आज इन जिलों में बारिश होने की संभावना, ओले और तेज आंधी चलने के भी आसार
Comments (0)