Budget Session 2023: संसद का बजट सत्र (Budget Session 2023) शुरु होने से एक दिन पहले सोमवार यानी आज को केंद्र सरकार (central government) ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सर्वदलीय बैठक में केंद्र सरकार संसद को सुचारू रूप से चलाने के लिए विपक्ष से सहयोग मांग सकती है। बता दें कि सर्वदलीय बैठक केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी (Prahlad Joshi) ने बुलाई है जो दोपहर बाद संसद एनेक्सी भवन में होगी। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने संसद की कार्रवाई का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए यह बैठक बुलाई है।
31 जनवरी को आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट पेश की जाएगी
संसद के हर सत्र से पहले इस तरह की सर्वदलीय बैठक आयोजित होती है। बैठक में विपक्षी दल उन मुद्दों को रख सकते हैं, जिनपर वह इस सत्र में चर्चा चाहते हैं। 31 जनवरी को आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट पेश की जाएगी। बैठक के दौरान, विपक्षी दलों के उन मुद्दों को उठाने की संभावना है जो वे संसद में उठाने का इरादा रखते हैं।
बजट सत्र दो भागों में होगा
बता दें कि बजट सत्र (Budget Session 2023) दो भागों में होगा। सत्र की शुरुआत संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से होगी। राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करेंगी। केंद्रीय बजट 2023-24 आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी पूर्ण बजट हो सकता है।
14 फरवरी से 12 मार्च तक अवकाश
संसद सत्र का पहला भाग 31 जनवरी से शुरू होकर 13 फरवरी तक चलेगा और 14 फरवरी से 12 मार्च तक अवकाश रहेगा। बजट सत्र का दूसरा हिस्सा 13 मार्च से शुरु होकर 6 अप्रैल तक चलेगा। दूसरे चरण में संसद के दोनों सदनों में वित्त विधेयक पर चर्चा की जाएगी जिसके बाद विधेयक को दोनों सदनों से पास कराया जाएगा।
सत्र में 27 बैठकें होंगी
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि, इस सत्र में 27 बैठकें होंगी और बजट के कागजात की जांच के लिए एक महीने के अवकाश के साथ 6 अप्रैल तक चलेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करेंगी।
Comments (0)