झारखंड : धनबाद से एक अनोखी प्रेम कहानी (love story ) सामने आई। यहां पर बीते 96 घंटे से प्रेमी के घर के बाहर धरने पर बैठी प्रेमिका के प्यार की जीत हो गई। दोनों परिवारों की रजामंदी से मंदिर में प्रेमी-प्रेमिका की शादी में करवा दी गई है (love story )।
love story : मंदिर में हुई प्रेमी-प्रेमिका की शादी
जानकारी के अनुसार, महेशपुर पंचायत के मुखिया मनोज महतो के नेतृत्व में लड़का के परिवार वाले एवं लड़की के परिवार वाले गंगापुर स्थित मां लिलौरी के मंदिर पहुंचे, यहां पर मंदिर के पुजारी ने पूरे विधि-विधान के साथ दोनों की शादी करवाई। शादी में सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण भी वहां उपस्थित रहे।
शादी के लिए धरने पर बैठी थी प्रेमिका
आपको बता दें कि, वसुरिया की रहने वाली प्रेमिका निशा एवं महेशपुर के रहने वाले प्रेमी उत्तम महतों के बीच लगभग 4 सालों से अफेयर था। दोनों की सगाई भी हुई। लेकिन उस समय प्यार में बाधा आ गई जब शादी से 20 दिन पहले प्रेमी ने कहा कि, वह उससे शादी नहीं करना चाहता है। फिर क्या प्रेमिका भी अपने पे आ गई और अपने घरवालों के साथ प्रेमी के घर के बाहर धरने पर बैठ गई। इस कारण प्रेमी घर से फरार हो गए।
शादी के बाद प्रेमिका ने बताया कि, वह बहुत खुश है
वहीं प्रेमिका निशा के पिता की ओर से राजगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसके बाद दोनों ही परिवारों के बीच कई बार की बातचीत हुई। इसके बाद दोनों ही परिवार वालों की ओर से शादी पर मंजूरी बनी। वहीं, शादी के बाद प्रेमिका निशा ने बताया कि, वह बहुत खुश है, उसे उसका प्यार मिल गया है।
ये था मामला
झारखंड़ के धनबाग में एक प्रेमिका अपने प्रेमी के घर के सामने शादी करने की मांग को लेकर दिन रात धरने पर बैठ गई थी। आपको बता दें कि, लगभग 96 घंटों का समय गुजर जाने के बाद भी ये प्रेमिका इस कड़ाके की ठंड में धरने पर बैठी रही । जानकारी के अनुसार, जब से प्रेमिका धरने पर बैठी तभी से प्रेमी फरार हो गया था। युवती को उसके परिवार, रिश्तेदार और आस-पास के लोगों ने बहुत समझाया, लेकिन युवती शादी करने की जिद पर अड़ी रही । उसकी जिद के आगे लड़के व लड़के के परिवार वालों ने हार मान ली और प्रेमिका से शादी कर ली।
ये भी पढ़ें - husband & wife : दो पत्नियों के बीच पति ने किया अनोखा बंटवारा
Comments (0)