लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी RJD एवं JDU इन दिनों विपक्ष को एकजुट करने का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में बिहार के सीएम नीतीश कुमार अलग-अलग पार्टी के नेताओं से लगातार मुलाकात कर चुके हैं। बहुत जल्द ही विहार की राजधानी पटना में विपक्ष की रैली होने वाली है। इसी बाच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि, बीजेपी वाले लोगों का अधिकार छीनने का प्रयास कर रहे हैं, देश की स्वतंत्रता में हर कोई सम्मिलित था, सभी ने अपना खून बहाया है, यदि कोई चाह ले कि, किसी को भगा दे या किसी का अधिकार छीन ले तो हम होने नहीं देंगे।
नीतीश जी की अगुवाई में हम मोदी जी का रथ रोकेंगे
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि, महागठबंधन की सरकार होते हुए, लालू एवं नीतीश जी के होते किसी के बाप में दम नहीं है कि, किसी का अधिकार छीन ले। हम लोग खड़े हैं, सभी साजिशों एवं चाल को देखा जा रहा है। तेजस्वी ने आगे कहा कि, लालू जी ने आडवाणी जी का रथ रोका था, इस बार नीतीश जी की अगुवाई में हम मोदी जी का रथ रोकेंगे। उन्होंने कहा कि, सारी विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास किया जा रहा है, यदि यह लोग (बीजेपी) आ गए तो देश बचेगा नहीं, आज क्या है। दो लोग देश को बेच रहा है तथा दो लोग देश को बेच रहा है।नीतीश कई विपक्षी नेताओं से मिल चुके हैं
बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के सभी विपक्षी पार्टीयों को एक छाते के नीचे लाने के लिए पूरी ताकत के साथ जुटे हुए है। विपक्षी एकता को बढ़ावा देने के अपने एजेंडे को लेकर बीते एक महीने से देश भर में विपक्षी दलों से मिल रहे थे। इस कड़ी में नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेताओं के अतिरिक्त दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, NCP प्रमुख शरद पवार, उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर चुके हैं।Read More: नवजोत कौर के ट्वीट से मचा सियासी हड़कंप, लिखा - केजरीवाल, सिद्धू को पंजाब का सीएम बनाना चाहते थे
Comments (0)