New Delhi: मोहनदास करमचंद गांधी, भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सैनानियों में से एक थे। उन्हें प्यार से बापू (Mahatma Gandhi Death Anniversary) के नाम से भी जाना जाता है। आज पूरे देशभर में उनकी 75वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है। 30 जनवरी, 1948 को नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर गांधी की हत्या कर दी थी। हर साल उनकी पुण्यतिथि को देशभर में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।
पोरबंदर में हुआ था जन्म
दरअसल, मोहन दास करमचंद गांधी (Mahatma Gandhi Death Anniversary) का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। महात्मा गांधी ने इंग्लैंड में अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त की थी। हालांकि, देश में हो रहे अत्याचारों को देख वह ब्रिटिश शासन के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम का हिस्सा बन गए। उन्होंने भारत की आजादी में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, देश के आजाद होने के कुछ ही महीनों बाद उनकी हत्या कर दी गई।
ये थे बापू के अंतिम शब्द
ऐसा माना जाता है कि जब महात्मा गांधी को गोली मारी गई थी, तब उनके मुख से निकलने वाले अंतिम शब्द 'हे राम' थे। बता दें कि महात्मा गांधी की जान लेने वाले नाथूराम गोडसे और इस अपराध की साजिश में उनका साथ देने वाले नारायण दत्तात्रेय आप्टे को फांसी दी गई। 15 नवंबर 1949 को उन्हें फांसी दे दी गई थी।
पीएम मोदी ने किया नमन
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर बापू को श्रद्धांजलि दी, उन्होंने लिखा- 'मैं बापू को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करता हूं और उनके गहन विचारों को याद करता हूं। मैं उन सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि देता हूं जो हमारे राष्ट्र की सेवा में शहीद हुए हैं। उनके बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जाएगा और विकसित भारत के लिए काम करने के हमारे संकल्प को मजबूत करते रहेंगे।'
अमित शाह ने किया ट्वीट
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बापू को याद किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि स्वदेशी और स्वावलंबन के मार्ग पर चलकर देश को आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा देने वाले महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। आजादी के अमृतकाल में पूज्य बापू के स्वच्छता, स्वदेशी और स्वभाषा के विचारों को अपनाकर उन पर चलाना ही गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
Read More- ऐतिहासिक लाल चौक पर Rahul Gandhi ने फहराया तिरंगा, कल भारत जोड़ो यात्रा का होगा समापन
Comments (0)