Jacqueline Fernandez: 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) को अब राहत मिल गई हैं। दिल्ली (Delhi) की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) को एक कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए दुबई जाने की अनुमति दे दी है। बता दें कि 2 दिन पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने दुबई जाने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी थी। इस पर कोर्ट ने फैसला सुनाने के लिए 2 दिन का समय मांगा था, जिस पर शुक्रवार को परमिशन दे दी गई है।
जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) से जुड़े 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) केस में आरोपी हैं। इस मामले में ED की जैकलीन से पूछताछ जारी है। इसलिए उन्होंने कोर्ट से विदेश जाने की परमिशन मांगी थी।
अदालत में एक आवेदन दायर किया था
जैकलीन फर्नांडीज ने कहा था कि उन्हें पेप्सिको इंडिया सम्मेलन में भाग लेने के लिए 27 से 30 जनवरी तक दुबई में रहने की अनुमति दी जाए। इसके लिए जैकलीन की तरफ से बुधवार को दिल्ली की एक अदालत में एक आवेदन दायर किया था। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जैकलीन के आवेदन पर जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा था। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने बुधवार को ED को समय दिया और मामले की सुनवाई के लिए 27 जनवरी की तारीख तय की थी। बता दें कि ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की ओर से जैकलीन फर्नांडीज की जांच की जा रही है।
जिंदगी को नर्क बना दिया
जैकलीन फर्नांडीज 18 जनवरी को कोर्ट में पेश हुई थीं। इस दौरान उन्होंने 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी सुकेश पर गंभीर आरोप लगाए थे। एक्ट्रेस जैकलीन ने अपने बयान में कहा था कि सुकेश ने उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया था और उनकी जिंदगी को नर्क बना दिया और उनका करियर भी बर्बाद कर दिया। जानकारी के अनुसार, जैकलीन ने दावा किया था कि सुकेश ने उनके सामने खुद को सन टीवी के मालिक के तौर पर इंट्रोड्यूस किया था और ये भी कहा था कि वह तमिलनाडु की दिवंगत सीएम जयललिता का रिश्तेदार है।
Comments (0)