New Cases: वैश्विक महामारी कोरोना (Corona) से चीन में हाहाकार मचा हुआ है। पिछले कुछ दिनों से चीन, दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान सहित कई देशों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं भारत में कोरोना धीरे-धीर दम तोड़ रहा है। कोरोना लगभग खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है। आज भी कोरोना को लेकर भारत के लिए राहत की खबर है। भारत में पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 100 से भी कम नए केस सामने आए हैं।
दो मरीजों की मौत हो गई
पिछले एक महीने से कोरोना के ग्राफ में लगातार गिरावट देखी जा रही है। कल के मुकाबले आज देश में कोरोना के दैनिक मामले में थोड़ी सी गिरावट हुई हैं। देश में आज कोरोना के 94 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से दो मरीजों की मौत हो गई हैं। पहला मामला केरल से हैं वहीं, दूसरा मामला उत्तर प्रदेश से संबंधित है, जहां एक मरीज ने रविवार को दम तोड़ दिया।
एक्टिव केस की संख्या
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आकड़ो के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 94 नए मामले सामने आए। इस दौरान 118 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को मात दी हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1 हजार 934 हो गई है।
220 करोड़ से ज्यादा टीकाकरण
इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 82 हजार 015 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 41 लाख 49 हजार 346 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 735 लोग कोरोना वायरस से अपनी जान गवां चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, अब तक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत करीब कोविड-19 रोधी टीकों की 220. 28 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है।
कोरोना की भारत में अब तक की ताजा स्थिति
- अभी कुल एक्टिव केस- 1 हजार 934
- अबतक हुए कुल संक्रमित- 4 करोड़ 46 लाख 82 हजार 015
- अबतक हुए कुल डिस्चार्ज- 4 करोड़ 41 लाख 49 हजार 346
- अबतक हुई कुल मौतें- 5 लाख 30 हजार 735
ये भी पढ़े- love story : आखिर हो ही गई प्यार की जीत, 96 घंटे के धरने के बाद प्रेमी से हुई प्रेमिका की शादी
Comments (0)