Delhi Liquor Policy: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली शराब नीति (delhi liquor policy) मामले में बड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने हैदराबाद के चार्टर्ड अकाउंटेंट बुच्ची बाबू गोरंटला (Buchi Babu Gorantla) को बुधवार को अरेस्ट कर लिया। बता दें कि आरोपी तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrasekhar Rao) की बेटी एमएलसी कविता का पूर्व सहयोगी है, जिसका नाम पहले ही इस मामले में आ चुका था।
कोर्ट में पेश किया जाएगा
जानकारी के अनुसार, चार्टर्ड अकाउंटेंट बुच्ची बाबू गोरंटला को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, गोरंटला कथित रूप से दिल्ली आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में शामिल थे।
लाइसेंस धारियों को अवैध लाभ हुआ
सीबीआई ने आरोप लगाया है कि अब रद्द की जा चुकी दिल्ली शराब नीति में उसकी भूमिका से हैदराबाद स्थित थोक और खुदरा लाइसेंस धारियों को अवैध लाभ हुआ। बता दें कि केसीआर की बेटी कविता से CBI ने इस मामले के संबंध में 12 दिसंबर को हैदराबाद में पूछताछ की थी।
क्या थी शराब नीति
दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली को 32 जोन में बांटा गया था, जिसके लिए 849 लाइसेंस आवंटित किए गए थे। दिल्ली शराब नीति में हर जोन में करीबन 26 से 27 शराब की दुकानें खुल रहीं थीं। इसमें एक जोन में 8 से 9 वार्ड शामिल किए गए थे। इस तरह हर इलाके में आसानी से शराब मिल रही थी। इससे पहले की नीति में 60 फीसदी दुकानें सरकारी और 40 फीसदी निजी हाथों में थीं लेकिन इस नीति के बाद 100 फीसदी दुकाने निजी हाथों में चली गईं, जिसके बाद विपक्षी दलों ने सरकार की आलोचना करते हुए सरकार पर धांधली का आरोप लगाया।
ये भी पढे़- Election Rallies: त्रिपुरा में 11 और 13 फरवरी को PM मोदी भरेंगे हुंकार, चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित
Comments (0)