PM Modi on budget: आज से संसद का बजट सत्र (budget session of parliament) शुरू हो गया है। बजट सत्र में शामिल होने के लिए संसद भवन पहुंचने पर पीएम मोदी (PM Modi) ने मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, आज से बजट सत्र (budget session) का आरंभ हो रहा है। इस बजट पर भारत की ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की नजर है। उन्होंने कहा, आज एक दिन बहुत महत्वपूर्ण है। देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) पहली बार संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगी और उनका संबोधन भारत के संविधान, संसदीय प्रणाली का गौरव है और नारी सम्मान का भी अवसर है।
महान आदिवासियों के सम्मान का समय
आगे कहा, दूर सुदूर जंगलों जीवन बसर करने वाले हमारे देश के महान आदिवासियों के सम्मान का समय है। न केवल सांसदो बल्कि आज पूरे देश के लिए गौरव का पल है कि भारत के राष्ट्रपति जी का आज पहला संबोधन हो रहा है। हमारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी एक महिला हैं जो बजट पेश करने वाली हैं। पीएम मोदी ने कहा, आज की वैश्विक परिस्थितियों में भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की नजर भारत के बजट पर है।
सबसे पहले देश, सबसे पहले देशवासी
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि सबसे पहले देश, सबसे पहले देशवासी, उसी भावना को आगे बढ़ाते हुए इस बजट सत्र में भी तकरार भी रहेगी लेकिन तबदीर भी तो होनी चाहिए। मुझे पूरा विश्वास है कि विपक्ष के सभी साथी बड़ी तैयारी के साथ, बहुत अध्यय करके सदन में अपनी बात रखेंगे। सदन देश की नीति निर्धारण में बहुत ही अच्छी तरह से चर्चा करके अमृत निकालेगा और देश का काम निकलेगा।
पीएम मोदी ने कहा, अस्थिर वैश्विक आर्थिक स्थिति के बीच, भारत का बजट आम नागरिकों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का हर संभव प्रयास करेगा। दुनिया को जो आशा की किरण दिख रही है उसके लिए मुझे दृढ़ विश्वास है कि निर्मला सीतारमण उन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सभी प्रयास करेंगी।
राष्ट्रपति का अभिभाषण
आपको बता दें कि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश करेगी। इसके बाद कल यानी 1 फरवरी को केंद्र सरकार संसद में बजट पेश करेगी। मौजूदा मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी पूर्ण बजट होगा। क्योंकि 2024 के मई में लोकसभा चुनाव होने हैं। लिहाजा उसके पहले सरकार 2024 में अंतरिम बजट ही पेश कर पाएगी।
ये भी पढे़- Budget session: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के अभिभाषण का बहिष्कार करेंगी आम आदमी पार्टी और बीआरएस
Comments (0)