दिल्ली के पुष्प विहार में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को सोमवार को सुबह बम से उड़ाने की धमकी वाला एक ईमेल मिला, जिसके चलते पुलिस ने परिसर में तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि स्कूल परिसर में बम निरोधक दस्ता गहन तलाशी कर रहा, जिसने अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया है।
इस विषय पर स्कूल प्रशासन की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘पुष्प विहार स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को तड़के करीब तीन बजकर 10 मिनट पर, बम से उड़ाने की धमका वाला एक ईमेल मिला। बम निरोधक दस्ता स्कूल परिसर की गहन तलाशी कर रहा, लेकिन अब तक कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है।''
दिल्ली के पुष्प विहार में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को सोमवार को सुबह बम से उड़ाने की धमकी वाला एक ईमेल मिला, जिसके चलते पुलिस ने परिसर में तलाशी अभियान शुरू किया।
Comments (0)