kathmandu: नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हुए हादसे (Tribhuvan Airport) के बाद अब शनिवार को त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की तमाम उड़ानों को रोक दिया गया है। बता दें कि त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तकनीकी कारणों के चलते उड़ानों को रोकने का निर्णय लिया है। कहा जा रहा है कि इमिग्रेशन सर्वर में दिक्कत आ गई, जिसके बाद एयरपोर्ट के अधिकारियों ने यह निर्णय लिया।
बता दें कि पाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जुड़ी हुई एक खबर सामने आई। जहां पर करीब घंटेभर से अंतरराष्ट्रीय सेवाएं बाधित हैं और एयरपोर्ट अधिकारी मौजूदा समस्या का समाधान करने में जुटे हुए हैं। कहा जा रहा है कि इमिग्रेशन सर्वर में दिक्कत आ गई है।
1 घंटे बंद रही सेवाएं
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने (Tribhuvan Airport) बताया कि यहां पर इमिग्रेशन सर्वर में दिक्कत के बाद सभी उड़ानें रोक दी गई हैं। एयरपोर्ट के मुख्य अधिकारी प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया कि करीब एक घंटे से हम उड़ानों को फिर से शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय सेवा रुकी हुई है क्योंकि इमिग्रेशन सर्वर काम नहीं कर रहा है। हालांकि, अभी तक यह नहीं स्पष्ट हो पाया है कि अंतरराष्ट्रीय सेवाएं कब तक बहाल होंगी।
Comments (0)