Parliament: बजट पेश (budget) होने के बाद से अभी तक संसद (Parliament) में एक भी दिन अच्छे से चर्चा नहीं हो पाई है। अडानी (Adani) मामले को लेकर विपक्षी दल लगातार संसद के दोनों सदनों में हंगामा कर रहे हैं और इस मामले पर संसदीय कमेटी बनाने की मांग कर रहे हैं, उधर सत्ता पक्ष राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की मांग कर रहा है। वहीं आज भी संसद में होने वाली कार्यवाही के दौरान हंगामे के आसार जताए जा रहे हैं। उधर, कांग्रेस ने आज देश भर में LIC कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। देशभर के सभी जिलों में एलआईसी (LIC) और एसबीआई (SBI) दफ्तर के सामने कांग्रेस के तमाम नेता केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करेंगे। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज सुबह 9.30 बजे सभी विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है।
केंद्र को घेरने की तैयारी
बता दें कि शुक्रवार 3 फरवरी को अडानी (Adani) मसले पर विपक्ष के भारी हंगामे के चलते राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया था। वहीं आज विपक्ष फिर से केंद्र को घेरने की तैयारी में हैं। इसके अलावा विपक्ष BBC डॉक्यूमेंट्री को लेकर भी पीएम मोदी (PM Modi) और केंद्र पर हमला बोलने की तैयारी में हैं।
पार्टी शामिल होगी या नहीं
शुक्रवार को हुई बैठक में TMC शामिल नहीं हुई थी। आज भी इसकी जानकारी नहीं है कि पार्टी शामिल होगी या नहीं। इस बात की संभावना बढ़ गई है कि शुरुआती व्यवधान के बाद आज राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा शुरू हो जाए क्योंकि TMC ने कहा कि वो अब संसद में चर्चा करवाना चाहती है।
Comments (0)