PM Modi Reply: बजट सत्र (budget session) के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संसद में खूब बहस हुई। अडाणी कंपनी (Adani Company) के शेयरों के मुद्दे पर भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) में जमकर घमासान मचा और एक-दूसरे पर हमले हुए। अब आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना जवाब देंगे। इससे पहले मंगलवार को सत्र के दौरान संसद में जोरदार बहस हुई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गौतम अडाणी और हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर सरकार पर तीखा हमला किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल भी किए।
फिर हंगामे के आसार
अडाणी-हिंडनबर्ग मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में आज फिर हंगामे के आसार हैं। इस बीच भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने विशेषाधिकार के तहत कार्रवाई की मांग की है।
कार्रवाई की मांग
निशिकांत दुबे ने राहुल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इस मामले में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को लेटर लिखा है। उन्होंने कहा कि राहुल ने बिना किसी तथ्यों के पीएम मोदी पर आरोप लगाए हैं। सांसद ने कहा कि सदन की अवमानना के तहक उनपर कार्रवाई की जाए। बता दें लोकसभा में निशिकांत दुबे में राहुल के भाषण के दौरान उनपर PM मोदी पर आरोपो को लेकर सवाल उठाए थे।
PM मोदी से सवाल पूछे
बता दें कि राहुल गांधी ने मंगलवार को गौतम अडाणी और हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर सरकार और PM मोदी से सवाल पूछे। राहुल ने कहा, "2014 में गौतम अडाणी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 609वें नंबर पर थे। कुछ ही साल में न जाने क्या ऐसा जादू हो गया कि अडाणी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए।" इस पर कांग्रेस सांसदों ने नारा लगाया ‘मोदी है तो मुमकिन है।’
स्मृति इरानी ने किया पलटवार
वहीं, राहुल के आरोपों केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने पलटवार करते हुए कहा कि अमेठी में मेडिकल कालेज के नाम पर ली गई जमीन पर ‘परिवार’ ने गेस्ट हाउस बना लिया। निशिकांत दुबे ने कहा कि अदाणी, माल्या, चोकसी सब कांग्रेस की देन हैं।
ये भी पढे़- Mehbooba Muft : बुलडोजर के एक्शन पर आगबबूला हुई महबूबा मुफ्ती, बोली – कश्मीर को अफगानिस्तान बना दिया
Comments (0)