यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। जानकारी के अनुसार, यह मुलाकात लगभग 2 घंटे चली। आपको बता दें कि, दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 2 प्राथमिकी दर्ज की हैं जिनमें एक प्राथमिकी नाबालिग पहलवान के आरोपों के आधार पर पॉक्सो अधिनियम के तहत दर्ज की गई है।
पहलवानों ने की अमित शाह से मुलाकात
वहीं इस मुलाकात के बाद ओलंपियन विजेता बजरंग पुनिया ने बताया है कि, वे शनिवार देर शाम गृहमंत्री अमित शाह से उनके दिल्ली स्थित घर पर मिल। मिली जानकारी के अनुसार, रात 11 बजे शुरू हुई बैठक 2 घंटे से अधिक समय तक चली और इसमें बजरंग पुनिया, विनेश फोगट, साक्षी मलिक, संगीता फोगट और सत्यव्रत कादियान ने भाग लिया। वहीं इन पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ निष्पक्ष जांच और तुरंत ही कार्रवाई की मांग की, जिन पर एक नाबालिग सहित 7 महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया हैं।
पहलवानों को अमित शाह ने दिया भरोसा
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इन सभी पहलवानों को विश्वास दिलाया कि, कानून सबके लिए समान है, कानून को अपना काम करने दें। मिली जानकारी के अमुसार, बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई की 5 दिन की समय सीमा कल समाप्त होने के बाद प्रदर्शनकारी पहलवानों ने अमित शाह से मिलने की मांग की थी। प्रदर्शनकारी पहलवानों ने नये संसद भवन के उद्घाटन के दिन 28 मई को संसद की ओर मार्च करने का प्रयास किया था, जिसके बाद पहलवानों को हिरासत में ले लिया था और प्रदर्शनस्थल जंतर-मंतर से उनका सामान हटा दिया था।
Read More: राहुल गांधी को विदेश मंत्री जयशंकर ने दी नसीहत, बोले - बहस करनी हो तो घर में कीजिए, कुछ चीज़ें राजनीति से ऊपर होती हैं
Comments (0)