महाकुंभ मेले में हजारों की संख्या में नागा साधु हिस्सा लेते हैं। नागाओं के प्रवेश के साथ ही प्रयागराज में भी माहौल जीवंत हो चुका है। नागा साधओं की रहस्यमयी दुनिया को देखकर हर व्यक्ति ही अचंभित और आश्चर्यचकित होता है। वहीं महाकुंभ मेले एक ऐसे साधु आए हैं, जो आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, इनको एंबेसडर बाबा के नाम से जाना जाता है।
आकर्षण का केंद्र बने एंबेसडर बाबा हैं
आगामी महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज में हजारों की संख्या में श्रद्धालु और साधु-संत पहुंचने लगे हैं। महाकुंभ 2025 में आकर्षण का केंद्र बने एक और साधु-संत एंबेसडर बाबा हैं, जो अपनी भगवा रंग की एंबेसडर कार से मेले में पहुंचे। मध्य प्रदेश के इंदौर के मूल निवासी एंबेसडर बाबा की उम्र 50 साल से अधिक है और वे अपनी एंबेसडर कार से चार कुंभ मेलों में शामिल हो चुके हैं। साधु की एंबेसडर कार 1972 मॉडल की है और पिछले 30 से 35 सालों से उनके पास है।
इस कार से चार बार कुंभ मेले में गया हूं
वहीं एम्बेसडर बाबा ने बताया है कि, मैं इस कार से चार बार कुंभ मेले में गया हूं। मैं इसी में सोता हूं और इसी में खाता हूं। यह मेरी जिंदगी की तरह है। मुझे यहां पहुंचने में कुल डेढ़ दिन लगे। बाबा ने आगे बताया है कि, कार का मॉडल 1972 है और मैं इसे पिछले 30 से 35 सालों से चला रहा हूं। आपको बता दें कि, प्रयागराज महाकुंभ के बाद, एम्बेसडर बाबा बनारस और फिर गंगा सागर जाने की योजना बना रहे हैं।
मैं खुद कार का पूरा ख्याल रखता हूं
एम्बेसडर बाबा ने आगे कहा कि, इस कुंभ मेले के बाद, मैं बनारस जाऊंगा और वहां से हम गंगा सागर जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि, मैं खुद इसका पूरा ख्याल रखता हूं और यह कार जगह-जगह खराब नहीं होती। बड़ी समस्याएं केवल तभी होती हैं जब मैं मैकेनिक के पास होता हूं।
Comments (0)