AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर हुए हमला मामले में कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा है कि, जो लोग जेल जाने के बाद भी पद नहीं छोड़ते उनका कोई चरित्र नहीं होता। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, नैतिक आधार पर ऐसे लोगों को राजनीति छोड़ देनी चाहिए।
केजरीवाल पर कंगना का तंज
बीजेपी उम्मीदवार रनौत ने अपने बयान में आगे कहा है कि, यह दुखद है, जिन लोगों का कोई चरित्र नही हैं। सत्ता नहीं छोड़ना चाह रहे। कई घोटाले करने और जेल जाने के बाद भी जो पद नहीं छोड़ना चाह रहे जिन्हें नैतिक आधार पर राजनीति छोड़ देनी चाहिए। जो लोग जेल जा रहे हैं उनके चरित्र पर सवालिया निशान है।
कंगना पर जारी है विक्रमादित्य का वार
उधर, हिमाचल की मंडी सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत और कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह के बीच लगातार जुबानी जंग देखने को मिल रही हैं। इसी क्रम में कंगना रनौत पर तंज कसते हुए विक्रमादित्य सिंह ने हाल ही में कहा था कि, यहां की खूबसूरत वादियों में फोटो खिचाइए, इनका आनंद लीजिए और वापस मुंबई जाकर फिल्मों की शूटिंग कीजिए।
Comments (0)