अडानी मुद्दे पर संसद में जारी गतिरोध के बीच आज यानी मंगलवार को एक बार फिर संसद की कार्यवाही हंगामे के बीच शुरू हुई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान अपनी भारत जोड़ो यात्रा के अनुभवों को साझा किया। इसके साथ ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अडानी और अग्निवीर के मामले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला।
बिना अनुभव के अडानी को ड्रोन का ठेका मिल गया - Rahul Gandhi
राहुल गांधी ने कहा कि, अडानी ने कभी डिफेंस सेक्टर में काम नहीं किया इसके बाद भी उन्हें ड्रोन बनाने का ठेका मिल गया। अडानी की बिजनेस के लिए सरकार की ताकत का इस्तेमाल किया गया। राहुल ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, पीएम ऑस्ट्रेलिया जाते हैं तो अडानी को कोल का ठेका मिल जाता है और इजराइल जाते हैं तो डिफेंस का ठेका मिल जाता है। बिना अनुभव के अडानी को ड्रोन का ठेका मिल गया।
मोदी के साथ रिश्ते की वजह से अडानी आगे बढ़े
राहुल गांधी यहां नहीं रुके उन्होंने आगे पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, अडानी मोदी के वफादार रहे हैं। मोदी के साथ रिश्ते की वजह से अडानी आगे बढ़े। आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि, अडानी को बिना अनुभव के एयरपोर्ट बिजनेस का ठेका मिला, अडानी के लिए रूल को बदला गया।
हर जगह लोगों से अडानी के बारे में सुनने को मिला
आगे बालते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि, भारत जोड़ो यात्रा में सब जगह अडानी-अडानी सुनने को मिला। अडानी किसी भी बिजनेस में घुस जाते हैं। मोदी सिखाएं कि अडानी जैसी कामयाबी कैसे पाई जा सकती है। राहुल गांधी ने पीएम से सवाल करते हुए पूछा कि, अडानी जी का नेटवर्थ 2014 से 2023 तक 8 बिलियन डॉलर से 140 बिलियन डॉलर कैसे बढ़ा। साल 2014 में विश्व के अमीरों की लिस्ट में 609 वें नंबर पर थे, फिर नंबर वन तक कैसे पहुंच गए।
ये भी पढ़ें - Chhattisgarh budget session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के लिए जारी हुई अधिसूचना, 1 मार्च से शुरु होगा बजट सत्र
Comments (0)