अपने बयानों से अक्सर कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी करने वाले कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बार फिर से पार्टी की मुश्किलें बढ़ाने का काम किया है। दरअसल हाल ही में इंडिया गठबंधन में शामिल तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था। जिस पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने निशाना साधा है। उनका कहना है कि इन दिनों हिंदू धर्म को गाली देने का ट्रेंड बन गया है। नेताओं में हिंदुओं को गाली देने की होड़ लगी हुई है। जिसे लेकर उनका एक वीडियो भी सामने आया है।
सनातन धर्म को खत्म करने वाले विवादित बयान को लेकर उन्होंने तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 'हिंदुओं को गाली देने की एक होड़ सी मची हुई है। सत्य सनातन धर्म को मिटाने की साजिशें हजारों साल से हो रही है, लेकिन सनातन को लोग मिटा नहीं पाए हैं।
अपने बयानों से अक्सर कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी करने वाले कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बार फिर से पार्टी की मुश्किलें बढ़ाने का काम किया है। दरअसल हाल ही में इंडिया गठबंधन में शामिल तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था। जिस पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने निशाना साधा है।
Comments (0)