जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर बड़ी भविष्यवाणी की है। आपको बता दें कि, पीके की ये भविष्यवाणी 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे से जुड़ी हुई है। दरअसल, लगातार एनडीए में सीएम के चेहरे को लेकर बयानबाजी हो रही है। दरअसल, जन सुराज पार्टी की तरफ से आज सोमवार (23 दिसंबर) को प्रशांत किशोर का एक बयान जारी किया गया। इसमें पीके ने यह कहा है कि, नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा होंगे। हालांकि इस दौरान किशोर ने यह भी कहा कि, जन सुराज पार्टी के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता।
बिहार की जनता नीतीश कुमार से नाराज है
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आगे दावा करते हुए कहा कि, जेडीयू एनडीए के साथ लड़े या महागठबंधन के साथ, अगले चुनाव में उन्हें 20 सीटें भी नहीं मिलेंगी, ऐसा इसलिए क्योंकि आज अगर बिहार की जनता किसी से सबसे ज्यादा नाराज है तो वो हैं नीतीश कुमार। पीके ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि, जनता नीतीश के अफसर राज से परेशान है।
नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा होंगे
जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने NDA पर निशाना साधते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी भी जानती है कि, नीतीश कुमार आज राजनीतिक बोझ बन चुके हैं और कोई कंधा उन्हें उठा नहीं सकता, लेकिन नियति ने भी ऐसी व्यवस्था बना दी है जिसके चलते बीजेपी के लिए मजबूरी हो गई है कि, उन्हें अगला चुनाव नीतीश के नेतृत्व में ही लड़ना होगा। पीके ने आगे दावा करते हुए कहा कि, नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा होंगे। जन सुराज पार्टी के लिए इससे अच्छी बात और कुछ नहीं हो सकती।
प्रशांत किशोर ने दी बीजेपी को चुनौती
इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने चुनौती दी कि, अगर हिम्मत है तो बीजेपी अगला चुनाव नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करके लड़े। अगर ऐसा हुआ तो जो 2020 के चुनाव में जेडीयू के साथ हुआ वही इस बार जेडीयू के साथ-साथ बीजेपी का भी होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि बिहार के बच्चों की चिंता करने की जगह बीजेपी ने दिल्ली में चंद सांसदों के लालच में बिहार को नीतीश कुमार के हवाले कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि, बीजेपी जानती है कि, नीतीश कुमार कुछ नहीं कर रहे हैं इसलिए अगले चुनाव में जनता जेडीयू और बीजेपी दोनों को सबक सिखाएगी।
Comments (0)